Surprise Me!

सेंचुरी अल्ट्रा रनर समीरसिंह ने दिखाया दौड़ कर दम

2020-08-29 6 Dailymotion

<p>मंदसौर जिले के शामगढ़ मे समीरसिंह दौड़ाक सुवासरा तहसील के छोटे से गांव कानाहेडा के है। बचपन से ही घर से दूर रहकर उन्होंने अपने माता पिता और इस क्षेत्र का दौड़ लगाकर नाम रोशन किया समीरसिंह द्वारा पहले भी बम्बई से वाघा बार्डर तक की दोड लगाकर एक रिकार्ड कायम कर चुके है। आश्चर्यचकित दौड़ लगाकर देश का नाम रोशन कर चुके समीरसिंह के सूत्रधार एक्टर्स अक्षय कुमार के सहयोग से देश में कई जगह दौड़ लगाते हुए अपना नाम रोशन किया। एक बार फिर सैंचुरी अल्ट्रा रनर के नाम से मैराथन दौड की शुरुआत शामगढ़ से मंदसौर के लिये 100 किलो मीटर दौडने के लिये केबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग ने हरी झंडी दिखाकर की उसके बाद केबिनेट मंत्री ने भी कृछ दुर तक दौड लगाई। रनर समीरसिंह का कई जगह स्वागत भी किया गया। उनका होसला बढ़ाते हुए क्षेत्र के कई लोग साथ में भी कुछ दूरी के लिए दौड़ते दिखाई दिये। </p>

Buy Now on CodeCanyon