Surprise Me!

बीएसपी विधायक ने पत्रकार रतन सिंह के परिजनों से मुलाकात कर दिया आश्वाशन

2020-08-29 124 Dailymotion

बीएसपी विधायक ने पत्रकार रतन सिंह के परिजनों से मुलाकात कर दिया आश्वाशन<br />#lockdown #coronavirus #patrakar #ratan singh #bsp Vidhayak #parijan #mulakata <br />खबर बलिया से हैं। जहां रसड़ा के बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह आज फेफना पहुंचे। बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह ने फेफना पहुंचकर दिवंगत पत्रकार रतन सिंह के परिजनों से मुलाकात की। दिवंगत पत्रकार रतन सिंह के परिजनों से मिलकर विधायक उमाशंकर सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त किया। एमएलए उमाशंकर सिंह ने रतन सिंह के परिजनों को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी ।उन्होंने दिवंगत पत्रकार के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि दिवंगत पत्रकार की पत्नी को सरकारी नौकरी के लिए वह सरकार से मांग करेंगे और बच्चों की शिक्षा के लिए भी मदद की जाएगी उन्होंने रतन सिंह के हत्यारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है ।पिछले 24 अगस्त को टीवी पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि घटना में शामिल दो आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।<br />बाइट- उमाशंकर सिंह, विधायक रसड़ा।

Buy Now on CodeCanyon