बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में उप निर्वाचन की सरगर्मी तेज<br />#lockdown #coronavirus #upnirvachan #sargarmi tez #bangarmau <br />उन्नाव. कोविड-19 ने निर्वाचन प्रणाली को भी प्रभावित किया है अब एक बूथ पर अधिकतम 1000 मतदाता ही वोट डाल सकते हैं। गौरतलब है 162 बांगरमऊ विधानसभा का उपचुनाव होना है जिसे लेकर प्रशासन सतर्क है इस संबंध में जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक कर अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए।