<p>मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील के प्रसिद्ध छोटा बड़ा महादेव में इस साल पानी कम गिरने की वजह से यहां पर्यटकों द्वारा लुफ्त उठाया जाता वह झरना चालू नहीं होने की वजह से नहीं उठाया गया। साथ ही कोरोना के चलते झरने वहां जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। लेकिन बरसात कम होने से झरना चालू नहीं हुआ था लेकिन लगातार दो दिन से हो रही झमाझम बारिश से आज झरने में तेज बहाव पानी आया जिसका वीडियो आया सामने। </p>