Surprise Me!

ट्रैक्टर और बैंक के कर्ज के चलते किसान ने किया आत्महत्या

2020-08-30 9 Dailymotion

<p>झाँसी के गरौठा तहसील के सहपूरा गांव में ट्रेक्टर का सरकारी कर्ज वसूली के दबाव में किसान ने आत्महत्या की, मृतक किसान ने 2006 में sbi बैंक से सरकारी कर्ज पर ट्रेक्टर लिया था, 2007 में किसान के ट्रेक्टर से एक्सीडेंट में किसी व्यक्ति की मौत हो गई थी तभी से क्लेम्प का कर्जा चुका रहा लेकिन कुछ सालों से खेती में फसल नही हुई जिससे किसान ने सरकारी रुपया जमा नही करा पाया था, कर्ज की बजह से किसान ने आत्महत्या कर ली है । किसान के घर किसान नेता शिव नारायण सिंह गांव जाकर पीड़ित परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया और मदद का आश्वासन दिया , किसान नेता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआबजा की मांग की , मृतक किसान 5 छोटे बच्चे, पत्नी, व विधवा मां छोड़ गया , खेती में भी दो साल से कुछ नहीं हुआ।</p>

Buy Now on CodeCanyon