Surprise Me!

खतरे के निशान से ऊफर बहती दिखी नर्मदा नदी

2020-08-30 124 Dailymotion

<p>मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है, इंदौर और आस-पास के इलाकों में देर रात हुई तेज बारिश के बाद सुबह तक वर्षा का दौर जारी है। बालाघाट जिले के खैरलांजी में कुंभली गांव में जलभराव के कारण फंसे दो ग्रामीणों को हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू किया गया। यहां शनिवार दोपहर से बारिश बंद है, लेकिन भीमगढ़ बांध से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण बालाघाट में बाढ़ के हालत निर्मित हो गए हैं। ओंकारेश्वर बांध के 21 गेट खुले होने से नर्मदा नदी में उफान बना हुआ है। मोरटक्का में सात साल बाद इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग स्थित पुल डूब गया है। दो मीटर ऊपर पानी बह रहा है। यहां नर्मदा नदी का जल स्तर खतरे के निशान 163.800 मीटर से करीब सात मीटर ऊपर है। </p>

Buy Now on CodeCanyon