<br />परिषद कार्यकर्ताओं ने लगाए पौधे<br />परिषद के प्रांत संगठन मंत्री अर्जुन तिवारी भी मौजूद रहे<br />भाष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से आज देशभर में प्रकृति वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राजस्थान विश्वविद्यालय ईकाई की ओर से रविवार को प्रकृति वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत परिषद की ओर से राजस्थान विश्वविद्यालय और सम्बद्ध लॉ काल्ेाज और राजस्थान कॉलेज में पौधे लगाए गए। इस अवसर पर परिषद के प्रांत संगठन मंत्री अर्जुन तिवारी भी मौजूद रहे। तिवारी ने बताया कि परिषद की ओर से पूरे देश में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान परिषद कार्यकर्ताओं ने शपथ ली कि वह इन पौधों का संरक्षण करेंगे। उनकी देखभाल और रक्षा करने की जिम्मेदारी भी उन्हीं की होगी। कार्यक्रम के दौरान परिषद कार्यकर्ताओं ने पौधों की पूजा की और पौधों को जल समर्पित किया।