Surprise Me!

पत्रकार मामले में भागे हुए तीनों आरोपी हुए गिरफ्तार

2020-08-30 69 Dailymotion

पत्रकार मामले में भागे हुए तीनों आरोपी हुए गिरफ्तार<br />#lockdown #coronavirus #aaropi #patrakarmamla #giraftar<br />उत्तर प्रदेश के ख़बर बलिया जनपद के फेफना थाना के रहने वाले पत्रकार रतन सिंह हत्याकांड के 3 आरोपी को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है। इस प्रकार 10 सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े जाने वाले में उदय सिंह एवं तेज बहादुर सिंह,और अनिल सिंह है। जिन पर 25000 हजार पुलिस ने ईनाम रखा था जब पत्रकार रतन सिंह हत्या हुई थी उसके बाद ये फ़रार हो गये थे।अब इन हत्यारोपीयो से पूछताछ कर रही हैं।

Buy Now on CodeCanyon