दबंगई की दास्तान लिखने से पहले ही पुलिस ने भेजा जेल<br />#lockdown #coronavirus #dabangai #dastan #jail #police <br />अपनी शाहखर्ची को पूरा करने के लिए जुर्म और दबंगई की राह चुनने वाले युवक आज पुलिस के हत्थे चढ़ गए और पुलिस उन्हें उनके असली मुकाम अर्थात जेल की सलाखों के पीछे भेजने की व्यवस्था कर दी । पकड़े गए युवकों पर दबंगई और लूट के कई मुकदमे विभिन्न थाने में पंजीकृत है और अपने थाने के यह टॉप के अपराधी है । पुलिस ने इनके कब्जे से लूट की लक्सरी चार पहिया गाड़ी और लूट का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है ।