सेल्फी लेने के चक्कर में तीन युवकों की गयी जान<br />#lockdown #coronavirus #yuvak #jaan #selfie #nadi<br />जौनपुर में सेल्फी के चक्कर में तीन युवक नदी में डूबे<br />लॉक डाउन में दिल्ली से घर आए थे तीनों युवक<br />बसुही नदी में हुआ हादसा, गोताखोरों की मदद से तलाश जारी<br />जौनपुर. रामपुर थाना अन्तर्गत गढ़वा हमराज तिवरान के पास रविवार को बसुही नदी में नहाने गए एक किशोर और दो युवक डूब गए। तीनों लॉकडाउन में दिल्ली से अपने घर आए थे। नहाने के दौरान सेल्फी के चक्कर में तीनों गहरे पानी में चले गए। तभी एक युवक डूबने लगा। उसको बचाने में तीनों डूब गए। पुलिस गोताखोरों की मदद से तलाश में जुटी है।