Surprise Me!

रामकोट पुलिस की मौजूदगी में चला सफाई अभियान

2020-08-30 8 Dailymotion

<p>रामकोट कोविड-19 जैसी महामारी पूरे विश्व में कोहराम मचा रखा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ रामकोट कस्बे में चलाया गया सफाई अभियान रोड के किनारे लगा अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटाया गया। पूरे रामकोट कस्बे में चलाया गया सफाई अभियान। सफाई अभियान में थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार राय भी उपस्थित रहे और सभी कस्बा वासियों के साथ सभी का सहयोग किया। कस्बा वासियों ने भी बहुत समर्थन किया सहयोग किया और वहीं दूसरी तरफ सफाई कर्मी भी मौजूद रहे सभी ने एक दूसरे का सहयोग देकर सफाई अभियान चलाया। वहीं दूसरी तरफ आपको बता दें कि रामकोट थाना क्षेत्र के अम खेरवा गांव में जाकर थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार राय और अन्य पुलिसकर्मी अपने दल बल के साथ वहां पर पहुंचे गांव के लोगों की समस्या सुनी और सभी को साफ सफाई रखने के निर्देश दिए।और सभी को जागरूक किया। आपको बता दें कि अमखेरवा गांव के ग्रामीण विकास को तरस रहा गांव के ग्रामीणों का कहना है की ना तो बिजली टाइम से मिल पा रही है और ना ही शौचालय आवास भी गरीब ग्रामीण को नहीं मिला। वहीं दूसरी तरफ पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं नालिया पटी पड़ी है। नाली के ऊपर से पानी बहता रहता है दूसरे के घरों में घुसता है। पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं और ना ही गांव में सफाई नहीं कराई जाती है। ऐसे में वहां के ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।</p>

Buy Now on CodeCanyon