Surprise Me!

लखीमपुर: एसपी ने कहा-नगला गांव से पलायन की बात निराधार

2020-08-31 1 Dailymotion

<p>लखीमपुर खीरी- थाना क्षेत्र के गांव नगला में दो समुदायों के कुछ लोगों में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद रविवार को एएसपी अरुण कुमार सिंह गांव पहुंचे। यहां उन्होंने कथित पलायन करने वाले एक पक्ष से जानकारी ली तथा कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। एसडीएम पूजा यादव, सीओ कुलदीप कुकरेती, प्रभारी निरीक्षक भानू प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। इस मामले में एसपी का कहना है कि पलायन की बात निराधार है। गांव में पूरी तरह शांति है। शनिवार को लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दो पक्षों ने एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिसपर पुलिस ने क्रास रिपोर्ट दर्ज की। इसके बाद एक समुदाय के व्यक्ति ने अपने घर पर मकान बिकाऊ है और दूसरे समुदाय की वजह से पलायन करने का बैनर लगा दिया और पत्नी को साथ लेकर गांव से पलिया कस्बा स्थित अपने एक दोस्त के घर आ गया था, हालांकि उसके अन्य रिश्तेदार वहीं रहे। इस मामले में भाजपा नेताओं समेत युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर हीलाहवाली का आरोप लगाया। यह बात भी सामने आई कि इस घटना के बाद कुछ लोगों ने पलायन किया है। रविवार को एएसपी अरुण कुमार सिंह गांव पहुंचे। उन्होंने कथित पलायन करने वाले युवक से बातचीत की और कार्रवाई का आश्वासन दिया। पलायन की बात से इनकार करते हुए एसपी सत्येंद्र कुमार ने कहा ऐसा कुछ नहीं हुआ है, कुछ लोग मामले को तूल देने की कोशिश कर रहे हैं।</p>

Buy Now on CodeCanyon