Surprise Me!

मेरठ: 10 साल से रोजाना एक शख्स से मिलने तय समय पर पहुंचते हैं दर्जनों बंदर

2020-08-31 1 Dailymotion

<p>मेरठ के हस्तिनापुर में एक जगह ऐसी है, जहां रोज दर्जनों बंदर अचानक पहुंचते हैं। ये काफी देर तक शांत एक शख्स के इंतजार में बैठते हैं। जनपद के हस्तिनापुर के रहने वाले संजय को अऩोखा जुनून है। संजय चौकीदारी का काम करते हैं लेकिन हस्तिनापुर में घूमने वाले बंदरों के लिए वो किसी मसीहा से कम नहीं हैं। दरअसल संजय रोज़ाना तय समय पर अपने दोस्त बंदरों को भोजन कराने के लिए पहुंचते हैं। बंदरों को भी मालूम है कि उनके दोस्त संजय कितने बजे पहुंचेंगे? संजय के पहुंचने के पहले बंदर पहुंच जाते हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि ये बंदर इस तरह दूर-दूर बैठते हैं, देखकर ऐसा लगता है कि जैसे ये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हों। न कोई उत्पात, न धमाचौकड़ी. इसके बाद संजय आते हैं और एक-एक करके सभी बंदरों को रोटी खिलाते हैं। बंदर बिना कोई हरकत किए चुपचाप बैठकर इत्मिनान से भोजन करते हैं। ये तस्वीरें हस्तिनापुर में उल्टाखेड़ा के पास सुबह 10 बजे फिर दोपहर करीब 1 बजे और शाम करीब 5 से 6 बजे तक देखने को मिल जाती हैं। संजय तीनों टाइम यहां बंदरों का पेट भरने पहुंचते हैं।</p>

Buy Now on CodeCanyon