Surprise Me!

प्रशासन के आदेश का उल्लंघन कर नदियों पर मूर्ति विसर्जन करने पहुंचे लोग

2020-09-01 111 Dailymotion

<p>कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर इंदौर में जिला प्रशासन ने नदी और तालाबों में मूर्ति विसर्जन पर रोक लगाई है। कोरोना महामारी में भी लोग अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते साफ नजर आ रहे है। इंदौर में आज एक बार फिर प्रशासन के आदेश की भी अवहेलना साफ नजर आई। इंदौर के पास धार रोड स्थित माचल क्षेत्र में गंभीर नदी पर बड़ी संख्या में आज श्रद्धालु मूर्ति विसर्जन करने पहुंचे, जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल रहे। प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करते हुए इन सभी श्रद्धालुओं ने नदी में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया। गौरतलब है कि इंदौर में प्रशासन ने कोविड 19 महामारी से बचाव के लिए नदी और तालाबों में मूर्ति विसर्जन के बजाय नगर निगम द्वारा बनाए गए पर्यावरण हितैषी गुंडों में मूर्ति विसर्जन के आदेश जारी किए थे, लेकिन बावजूद इसके कई लोगों ने आदेश का उल्लंघन किया।</p>

Buy Now on CodeCanyon