Surprise Me!

मणि मंजरी राय मामले को लेकर परिजनों ने की प्रेस कांफ्रेंस, यह है मांग

2020-09-01 64 Dailymotion

मणि मंजरी राय मामले को लेकर परिजनों ने की प्रेस कांफ्रेंस, यह है मांग<br />#lockdown #coronavirus #mani manjari rai #mamla #parijan #pressconfrence <br />मनियर ईओ मणि मंजरी राय सुसाइड केस।<br />उत्तर प्रदेश के ख़बर बलिया जनपद की मंजरी राय के परिजनों ने की प्रेस कांफ्रेंस।<br />परिजनों ने पुलिस कार्यवाही पर उठाए बड़े सवाल।<br />परिजनों ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की।<br />अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर उठाये सवाल।<br />मंजरी राय के पिता और भाई ने की प्रेस कांफ्रेंस।<br />मंजरी राय की हत्या कर सुसाइड का मामला बनाने का लगाया आरोप।<br />मनियर नगर पंचायत में करप्शन पर रोक लगाने पर मंजरी राय की कर दी गयी हत्या-पिता।<br />हत्या कर फंदे पर लटका दिया गया मंजरी राय का शव-पिता।<br />मंजरी राय के पिता और भाई ने सीबीआई जांच की मांग की।<br />6 जुलाई को आवास में फंदे पर लटकता मिला था मंजरी राय का शव।<br />संदिग्ध हालत में मंजरी राय का उनके आवास में मिला था शव।<br />मामले में मनियर नगर पंचायत अध्यक्ष भीम गुप्ता हैं आरोपी।<br />मनियर नगर पंचायत के पूर्व ईओ संजय राव भी है आरोपी।<br />विभाग का कम्प्यूटर ऑपरेटर,लिपिक,ड्राइवर भी आरोपी।<br />अभी तक पुलिस सिर्फ ड्राइवर को कर सकी है गिरफ्तार।<br />ड्राइवर को छोड़कर पुलिस ने किसी आरोपी को नही किया है गिरफ्तार।<br />आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से मंजरी राय के परिजन हताश।

Buy Now on CodeCanyon