सहकारी बैंक के मतदान में आपस में भिड़ी सपा और भाजपा, जमकर हुआ पथराव<br />#lockdown #coronavirus #sapa #Bhajpa #pathrav #sahkari bank #chunav <br />कन्नौज जिले के तिर्वा में सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद के मतदान प्रक्रिया के दौरान मतदान स्थल पर मौजूद सपा व भाजपा समर्थकों के बीच एक बार फिर तनातनी हो गई। कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई के बाद जमकर ईंट पत्थर चले। बताते चले कि तिर्वा स्थित उमर्दा ब्लॉक कैम्पस में मतदान शुरू हुआ तो, कुछ वोटरों ने अपनी पर्ची छीन कर फाड़े जाने और फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया । फर्जी वोटिंग को लेकर सपा से जुड़े लोगों ने विरोध जताया। प्रशासन पर पक्षपात कर फ़र्ज़ी वोटिंग का आरोप लगा सपाई धरने पर बैठ गए। इस बीच भाजपाई भी सामने आ गए तो दोनों के बीच पथराव शुरू हो गया। पथराव होता देख मतदाताओं में भगदड़ मच गई। मौके पर पहुंचे आला- अधिकारियों ने स्थिति को संभाला।इसके बाद तिर्वा, ठठिया, इंदरगढ़, तालग्राम समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थिति सामान्य होने के बाद मतदान दोबारा शुरू कराया गया। उधर सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा समर्थकों पर वोट न डालने देने का आरोप लगाया है।