Surprise Me!

वाहन चोरी करने वाले बड़े गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, इस तरह करते थे काम

2020-09-01 17 Dailymotion

वाहन चोरी करने वाले बड़े गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, इस तरह करते थे काम<br />#lockdown #vahanchor #police #khulasha #buliet chori <br />जनपद मुजफ्फरनगर में क्राइम ब्रांच व थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने एक वाहन चोरी कर उनके इंजन नंबर चेचिस नंबर बदल कर नकली आरसी बनाने और उन वाहनों को बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है खास बात यह है कि यह गिरोह महंगी मोटरसाइकिल ओ को अपना निशाना बनाते थे इस समय बुलेट के क्रेज को देखते हुए गिरोह बुलेट चोरी कर उनके इंजन नंबर और चेसिस नंबर बदल कर बेचने का काम कर रहे थे पुलिस ने पकडे गए गिरोह के कब्जे से सात बुलेट मोटरसाइकिल एक स्प्लेंडर सहित कुल 8 मोटरसाइकिल , 2 तमंचे व कारतूस , 2 चाकू, 1 फर्जी R.C , और 5 अंग्रेजी के अक्षरो व नम्बरो की डाई व उपकरण (छेनी, हथोडा, रेती, पेचकस, चाबी आदि बरामद किए है पुलिस ने चारों गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है

Buy Now on CodeCanyon