<br />जेइई मेन्स परीक्षा का आगाज, हुई बीआर्क और बी प्लानिंग की परीक्षा<br />कूकस स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई परीक्षा<br />सुबह सात बजे से पहुंचने लगे परीक्षार्थी<br />सोशल डिस्टेंसिंग की पालना पर जोर<br />बिना मास्क पहने नो एंट्री<br />परीक्षा केंद्र पर किया गया सेनेटाइजेशन के इंतजाम<br />देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स २०२० मंगलवार से शुरू हुई। मंगलवार को पहले दिन बी.आर्क और बी.प्लानिंग कोर्स में प्रवेश लिए परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों के मुताबिक गणित का पेपर जहां कुछ कठिन रहा वहीं एप्टीट्यूट और रीजनिंग के सवाल काफी आसान थे। ज्योमैट्रिकल आर्ट के सवाल सामान्य थे। परीक्षा का आयोजन राजधानी जयपुर स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में किया गया। प्रदेश के 9 शहरों में भी यह परीक्षा आयोजित की गई। जिनमें कोटा, अजमेर, अलवर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, सीकर, श्रीगंगानगर और उदयपुर शामिल हैं।<br />परीक्षार्थियों को सुबह साढ़े सात बजे रिपोर्टिंग टाइम दिया गया था एेसे में परीक्षार्थियों का आना सुबह सात बजे से ही शुरू हो गया। परीक्षा केंद्र के शहर से दूर होने के कारण अभिभावक अपने बच्चों को लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचे।<br /><br />सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान<br />परीक्षा का आयोजन कोविड 19 के समय में किया गया। ऐसे में उन्हें सोशल डिस्टेंटिंग रखने की खास हिदायत एनटीए की ओर से दी गई थी। परीक्षा केंद्र के बाहर और अंदर सामाजिक दूरी के नियम की पालना सख्ती से पालना की गई। परीक्षा केंद्र के बाहर अभिभावक और परीक्षार्थी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए खड़े थे वहीं परीक्षा केंद्र के अंदर भी छह फुट की दूरी का ध्यान रखते हुए ही उन्हें बैठाया गया। परीक्षा केंद्र के मुख्यद्वार पर हर परीक्षार्थी के हाथ को सेनेटाइज किया गया उसके बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया गया। साथ ही उन्हें थ्री लेयर मास्क भी दिए गए जिसे पहन कर उन्होंने परीक्षा दी।<br /> जेईई मेन्स परीक्षा के लिए राजधानी में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं लेकिन बी आर्कीटेक्चर की परीक्षा कूकस स्थित आर्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में ही आयोजित किया गया। बुधवार से शहर के सभी पांच परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ट होगी इसलिए एनटीए ने उन्हीं इंजीनियरिंग और प्रबंधन कॉलेजों को सेंटर बनाया है जहां बड़ी कम्प्यूटर लैब हो।