कोविड-19 की प्रभावी रोकथाम के लिए डीएम ने की बैठक<br />#lockdown #coronavirus #dm #baithak #covid19<br />उन्नाव. कोविड 19 की प्रभावी रोकथाम के लिए आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी रविंद्र्र कुमार कहा कि आई एल आई, SARI व कोमारबिट व्यक्तियों की जांच प्राथमिकता के आधार पर कराई जाए और उनके सम्पर्क में आए हुए कांटैक्ट को तेजी से ट्रेस किया जाए। ताकि संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके।