Surprise Me!

सुवासरा: कांटिया के बाबूलाल शिक्षक घर-घर जाकर बच्चों की करा रहे पढाई

2020-09-02 9 Dailymotion

<p>सुवासरा के कांटिया गांव में बाबुलाल राठोर सर एवं अपने स्टाफ द्वारा घर हमारा विद्यालय के तहत शासकीय प्राथमिक विद्यालय गांव कांटिया में घर-घर जाकर बच्चों से संपर्क किया गया एवं बच्चों को गृह कार्य दिया गया और बच्चों को समझाया गया कि आप घर पर रहे सुरक्षित रहे और अपने परिवार में बडे़ भाई बहन पढ़ा लिखा हो तो उनके पास बैठकर अच्छे से पढ़ाई करें और किसी विषय में अगर कोई समस्या होतो हमें अवगत कराएं आपकी समस्याओं को सुना जाएगा और समस्या का हल किया जाएगा।</p>

Buy Now on CodeCanyon