Surprise Me!

Ambikapur- कोरोना पॉजिटिव निकले टीआई का फूटा गुस्सा, एएसपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए 7 मिनट का वीडियो किया शेयर

2020-09-02 1 Dailymotion

अंबिकापुर. कोरोना संक्रमित होने से अब किसी भी वर्ग का व्यक्ति बचा नहीं है, चाहे उच्च पदों पर बैठे लोग हों या निम्र तबके का व्यक्ति। कोरोना वारियर्स के रूप में काम कर रहे लोग भी इससे अछूते नहीं हैं। इसी कड़ी में सरगुजा जिले में पदस्थ टीआई दिलबाग सिंह की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। संक्रमित होने के बाद टीआई का गुस्सा फूट पड़ा, उन्होंने 7 मिनट का वीडियो जारी कर अपने मन की बात शेयर की। इस दौरान उन्होंने एडिशनल एसपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बुखार रहने के बाद भी एएसपी ने उन्हें ड्यूटी करने कहा, जब समस्या बताई गई तो उन्होंने अनुपस्थित करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कल को मुझे कुछ होता है तो अधिकारी मेरी फोटो पर फूलमाला चढ़ाकर चले जाएंगे, इनका कुछ नहीं बिगड़ेगा। हम जिसके लिए जी रहे हैं, फर्क सिर्फ उन्हें ही पडऩे वाला है।

Buy Now on CodeCanyon