बदमाशों ने लेखपाल को मारी गोली, हालत गंभीर<br />#lockdown #coronavirus #lekhpal #badmash #marigoli <br />ंभीरपुर थाना क्षेत्र के रोहुआर गांव के पास बाइस सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम<br />बाइक सवार तीन बदमाशों ने मारी ड्यूटी से लौट रहे लेखपाल को गोली<br />गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव का रहने वाला है लेखपाल<br />घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक ने पांच टीमों का किया गठन<br />तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ<br />आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रोहुआर गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने ड्यूटी कर घर जा रहे लेखपाल को गोली मार दी और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। आनन-फानन घायल को सीएचसी लालगंज ले जाया गया जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।