Surprise Me!

महिला ने पुलिसकर्मी को पीटा, दरोगा को दांत से काटा

2020-09-02 47 Dailymotion

महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष चौकी परिसर के बाहर नो एंट्री में चार पहिया वाहन मना करने को लेकर पिकप कार सवार महिला ने पुलिस की पीआरडी जवान महिला से मारपीट कर दी । यही नही पुलिस चौकी के सामने मारपीट की घटना को देख मौके पर पहुंचे दरोगा पर हमला कर महिला ने मुंह से हाथ काट दिया । दिनदहाड़े पीआरडी जवान महिला से मारपीट और दरोगा पर जानलेवा हमले को लेकर भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंच महिला को हिरासत में लेकर मेडीकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज मामले की जांच शुरू कर दी है ।<br /><br />महोबा कोतवाली के सुभाष चौकी के बाहर रिंकी सिंह नामक पीआरडी जवान महिला नो एंट्री एरिया में ड्यूटी कर रही थी । तभी एक पिकप कार में एक बच्ची के साथ राधा नामक एक महिला जा पहुंची । नो एंट्री होने के बाद भी महिला पिकप कार को अंदर ले जाने की जिद करने लगी थी । पीआरडी महिला जवान द्वारा मना करने के दौरान उसने मारपीट कर दी । पीआरडी महिला जवान रिंकी बताती है कि पुलिस चौकी के सामने मेरे साथ मारपीट की घटना को लेकर चौकी में बैठे दरोगा विनोद सिंह ने मुझे बचाने का प्रयास किया था तो महिला ने अपने मुंह से उनके हाथ को काट लिया और दरोगा जी को घायल कर दिया है । इस घटना के बाद भारी पुलिस फ़ोर्स ने मौके पर आकर आरोपी महिला को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है । इस मामले में पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने बताया कि आरोपी महिला को हिरासत में लेकर डॉक्टरी परिक्षण कराया जा रहा है और मामले की जाँच कर रहे है !<br /><br />#Mahoba #MahobaPoliceKarmi

Buy Now on CodeCanyon