Surprise Me!

खजांची के घर बजी मुनादी, पुलिस ने कहा हाजिर हो

2020-09-02 45 Dailymotion

बिकरु काण्ड के मास्टर माइंड विकास दुबे खात्मे के बाद पुलिस की नजर अब जय बाजपेई की तरफ मुड़ चुकी है,,, जिसके चलते पुलिस ने जय बाजपेई को जेल तो भेज दिया,,, लेकिन उसकी काली कमाई और कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने वाले तीन भाइयों के खिलाफ शिकंजा कसे हुए है<br />आपको बतातें चलें कि जय बाजपेई को बिकरु काण्ड के दुर्दान्त विकास दुबे का खजांची कहा जाता था,,, जिसके चलते पुलिस ने जय बाजपेई को पकड़कर पूछताछ की तो ज्ञात हुआ कि उसके तीन भाइयों का सहयोग भी मिलाजुला रहता था,,, जिसके तहत पुलिस ने तीनों भाइयों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की थी,,, लेकिन अभी तक हाजिर न होने के चलते कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है,,, जिसको अंजाम देते हुए पुलिस ने मुनादी करते हुए ब्रह्मनगर स्थित 6 मकान, आर्य नगर के दो फ्लैट सहित पनकी और सिंह पुर व स्वरूप के मकान पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया है,,, जिसके संबंध में कानपुर नगर के एसएसपी प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि जय बाजपेई और उसके भाइयों द्वारा विकास दुबे के अपराधों शामिल होना पाया गया था,,, जिसपर कानूनी कार्रवाई की गई,,, लेकिन जय बाजपेई के तीन भाई अभी भी फरार हैं,,, जिसकी कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए धारा 82 के तहत उनकी धरातल संपत्ति पर कुर्की का नोटिस लगा दिया गया है,,, अगर समय रहते आरोपी नही पकड़ में आतें हैं तो नोटिस की गई संपत्ति को कुर्क कर दिया जाएगा|

Buy Now on CodeCanyon