Surprise Me!

चौरी बाजार एवं आसपास के गांव में धड़ल्ले से चल रहे हैं जच्चा-बच्चा केंद्र

2020-09-02 528 Dailymotion

<p>चौरी भदोही। चौरी बाजार एवं आसपास के गांव में धड़ल्ले से चल रहे हैं अवैध रूप से जच्चा बच्चा केंद्र। महज कुछ पैसे के लालच के लिए नॉर्मल डिलीवरी को भी सिजेरियन कर दिया जा रहा है। चौरी क्षेत्र एवं उसके आसपास अवैध रूप से संचालित जच्चा-बच्चा केंद्रों की पूरी तरह भरमार है। इन केंद्रों पर न तो हॉस्पिटल जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं और ना ही मरीजों की भर्ती करने के लिए कोई वैध लाइसेंस है। फिर भी इन जच्चा बच्चा केंद्र ऊपर नार्मल के साथ-साथ सिजेरियन प्रसव पूरी तरह धड़ल्ले से कराया जा रहा है। पिछले कुछ महीने से मिल रही शिकायतों के बावजूद स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह आंख बंद किए हुए मोहन है। इसी क्रम में कल रात एक जच्चा बच्चा केंद्र पर प्रसव के दौरान नवजात की मौत के बाद परिजनों ने काफी हंगामा किया। अगर गहराई से इसकी जांच की जाए तो और भी जच्चा-बच्चा केंद्र ऐसे मिलेगा। अवैध रूप से प्रसव के साथ-साथ नॉर्मल डिलीवरी के नाम पर धन उगाही का लंबा खेल चल रहा है। नाम न छापने की शर्त पर स्थानीय नागरिकों ने बताया कि क्षेत्र के मानिकपुर पुरानी चोरी और शिवपुर रेलवे स्टेशन के पास भी ऐसे अवैध रूप से चलने वाले जच्चा बच्चा केंद्र संचालित होते हैं और इन अवैध रूप से चल रहे जच्चा बच्चा केंद्र के नाम पर बीएएमएस डॉक्टर मरीजों की देखरेख करते हैं और वही अपने को बता कर उनका सिजेरियन प्रसव भी कर आते हैं। स्थानीय भाजपा नेता रितेश तिवारी ने जिला अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी से इसकी गहराई से जांच करने की मांग की है। जिससे अवैध रूप से चल रहे हैं इन जच्चा बच्चा केंद्र से आम गरीब लोगों का पूरी तरह शोषण हो रहा है, कुछ आशा बहू में भी इन जच्चा बच्चा के ऊपर एजेंट के रूप में काम करती हैं। </p>

Buy Now on CodeCanyon