Surprise Me!

22 दिन बाद फिर पहुँचा 1500 मीट्रिक टन यूरिया

2020-09-02 1 Dailymotion

<p>गरोठ। जिले में यूरिया की कमी को देखते हुए यूरिया की दूसरी खेप बुधवार को गरोठ रेलवे स्टेशन पर खाली हुई। 22 दिनों बाद दूसरी बार भी चंबल फर्टिलाइजर कंपनी का यूरिया 28 वैगनों में 1500 मीट्रिक टन पहुँचा। सुबह 10 बजे यूरिया का रेक लगते ही कम्पनी के ब्रोकर ने सहकारी समितियों में माल खाली करना प्रारम्भ कर दिया था जो देर शाम तक चलता रहा। जानकारी के अनुसार क्षेत्रिया विधायक देविलाल धाकड़ के अथक प्रयास से गरोठ रेलवे स्टेशन पर खाद का रेक पाइंट स्वीकृत हुआ था जिसके बाद 10 अगस्त को पहला यूरिया का रैक गरोठ स्टेशन पर लगा था इसके बाद यह दूसरा मौका है।</p>

Buy Now on CodeCanyon