Surprise Me!

क्‍या चीन को खदेड़ना जरूरी हो गया है? 

2020-09-02 1 Dailymotion

भारत के सख्‍त एक्‍शन से चीन के विस्‍तारवादी एजेंडे की जमीन दरक गई है. भारतीय जांबाजों के ऑपरेशन ब्‍लैक टॉप हिल से चीन हिल उठा है. ब्‍लैक टॉप हिल पर कब्‍जे के बाद बीजिंग में बौखलाहट बढ़ गई है. वहां चीनी सेना के 300 जवान घुसपैठ करने वाले थे लेकिन स्‍पेशल फ्रंटियर फोर्स के जवानों ने बहादुरी दिखाई ओर चीनी सैनिकों को न केवल खदेड़ दिया बल्‍कि ब्‍लैक टॉप हिल पर कब्‍जा भी जमा लिया. चीन की सरकार की ओर से लगातार बयान दिए जा रहे हैं, जिससे लगता है कि ड्रैगन भारत के सख्‍त रुख से परेशान हो गया है.

Buy Now on CodeCanyon