Surprise Me!

मंदसौर: नप अध्यक्ष की हत्याकांड में परिजनों और नगर के सर्व समाज ने की CBI जांच की मांग

2020-09-03 12 Dailymotion

<p>मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार के हत्याकांड को डेढ़ साल होने को आया है। लेकिन उनके परिवार वाले अभी भी न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं। प्रह्लाद बंधवार हत्या के समय कांग्रेस पार्टी की सरकार थी, तब भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधि कहते थे कि अभी सरकार हमारी नहीं है नहीं तो हम सीबीआई जांच करवा लेते। लेकिन वर्तमान में प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार है। लेकिन उसके बावजूद भी पहलाद बंधवार हत्याकांड पर सीबीआई जांच ना होना कई सवाल खड़े कर रही हैं। कुछ समय पहले प्रह्लाद बुधवार के बेटे द्वारा सोशल मीडिया पर सीबीआई की मांग उठाई थी। वह इस मामले में मंदसौर के विधायक यशपाल सिसोदिया ने भी मुख्यमंत्री से इस विषय में बात करने की बात कई थी। आज शाम मंदसौर नगर के सर्व समाज लोगो द्वारा नगर के मुख्य चौराहे से मशाल यात्रा भी निकाली और सरकार से मांग की है कि इस हत्याकांड के मामले में जल्द से जल्द सीबीआई जांच की जाए। हालांकि इस हत्याकांड का आरोपी मनीष बैरागी फिलहाल जेल में है। गौरतलब है कि आरोपी मनीष बैरागी ने 25हजार के लिए प्रह्लाद बंधवार की हत्या कर दी गई थी। आरोपी मनीष बैरागी ने पुलिस को जो कहानी बताई है। उसको लेकर ना तो उनके परिवार के लोगों के और ना ही मंदसौर की जनता के गले उतर रही है, देखा जाए तो इस हत्याकांड को लेकर एक बार फिर माहौल गरमाते हुए दिख रहा है।</p>

Buy Now on CodeCanyon