<p>थाने से नही, एसओ के आवास से भागा था गैंगस्टर। बदायूं एसओ शहाब गैंगस्टर को कार्यवाही से बचाने के लिए की जा रही थी सैटिंग, थाने का मुंशी व सिपाही निलंबित एसओ पर भी गिर सकती है गाज। सैटिंग न होने के चलते दो दिन से लॉकअप में बंद कर रखा था बदमाश। आरोपी पर दस हज़ार का ईनाम था घोषित। बदायूँ जनपद के थाना कादरचौक का पूरा मामला।</p>
