Surprise Me!

बाइक चोरी के शक में बन गए हैवान

2020-09-03 80 Dailymotion

ाइक चोरी के आरोप में युवक की पिट पिट कर हत्या, 4 गिरफ्तार<br />सोनभद्र. अनपरा थाना क्षेत्र में बाइक चोरी के आरोप में एक युवक को पीट-पीटकर मार डालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चार युवकों ने आरोपी को इतनी बेरहमी से पीटा कि अस्पताल ले जाने पर वहां उसने दम तोड़ दिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।<br />पुलिस के मुताबिक अनपरा थाना क्षेत्र के आॅडी मोड़ निवासी छोटू यादव को बाइक चोरी के संदेह में चार युवकों ने पकड़ लिया आैर उसकी जमकर पिटार्इ की। उसे इतना मारा गया कि उसकी हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मृतक छोटू यादव के पिता ने थाने में तहरीर देकर चारों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि अनपरा थाने में मृतक के पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज कर सभी को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन्हें जेल भेजने की कायर्वाही की जा रही है।<br /><br />#Sonbhadra #BikeChor

Buy Now on CodeCanyon