मेरे स्कूल में पढ़ने वाला हर बच्चा बेहतर मुकाम हासिल करे - सुरेंद्र प्रसाद सिंह<br />#lockdown #coronavirus #corona #schoolstudents #surendraprasadsingh<br />आजमगढ़। कहते हैं कि इरादे नेक हों और कुछ करने की ईच्छाशक्ति हो तो व्यवस्था को बदलने में देर नहीं लगती। राज्य अध्यापक पुरस्कार हासिल करने वाले जिले के प्राथमिक विद्यालय भैरोपुर के प्रधानाध्यपक सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने इसे साबित कर दिखाया है। आज यह प्राथमिक विद्यालय पब्लिक स्कूलों से कहीं आगे है। यहां के लोग अपने बच्चों को पब्लिक स्कूल में भेजने के बजाय परिषदीय विद्यालय में भेजना ज्यादा पसंद करते है। खास बात है कि सुरेंद्र सिंह ने स्कूल में ज्यादातर कार्य जन सहयोग से कराया है और उनका विद्यालय आज पूरे जिले के लिए मिशाल है। सुरेंद्र सिंह चाहते हैं कि जिले का हर परिषदय विद्यालय भैरवपुर विद्यालय से बेहतर हो। यही वजह है कि प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पद पर काम करते हुए वे लगातार शिक्षकों को बेहतर करने की प्रेरणा देते है।