अपराधी को जी लगाकर बोलने के मामले में पुलिस आई चर्चे में<br />#lockdown #coronavirus #mamla #police #charcha #aprdhi<br />उत्तरप्रदेश की पुलिस अपने अजब गजब कारनामों को लेकर इस समय खासी चर्चित है।औरैया पुलिस भी इसमें पीछे नही रहना चाहती।आज औरैया पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हत्या के प्रयास के आरोपी को तमंचा सहित गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन आरोपी को क्षेत्रीय सर्किल ऑफिसर आरोपी को जी लगाकर संबोधित कर रहे थे।दरअसल औरैया के फफूंद थाना इलाके के दौलतपुर में 29 अगस्त को दबंगो ने एक युवक दीपक को तमंचे से गोली मार दी थी जिसे गंभीर हालात में कानपुर रेफर किया गया था,इस मामले में दौलतपुर गांव के राव साहब व सतेंद्र उर्फ कल्लू अवस्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।फफूंद थाना पुलिस ने आज आरोपी सतेंद्र उर्फ कल्लू अवस्थी को 315 बोर तमंचा और कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया।इसी मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्षेत्राधिकारी कमलेश पांडे ने आरोपी कल्लू अवस्थी को जी से संबोधित किया।अगर अपराधियों को इस तरह संबोधित किया जाएगा तो उनके हौसले तो बुलंद होंगे ही।आप भी सुनिए