Surprise Me!

पड़ोसियों के नाली का पानी नीव में आने से ढहा मकान

2020-09-03 10 Dailymotion

<p>सीतापुर थाना रामकोट के ग्रामसभा जवाहरपुर के ग्राम जुहरी में एक गरीब परिवार के घर पानी भरने से पूरा मकान ढह गया। पड़ोंसियों के नाली का पानी घर में भरने से बड़ा हादसा हो गया है। मकान ढहने से परिवार के बाल-बाल लोग बचे, घर ढहने से पीड़ित खुले आसमान के नीचे रहे रहे। नाली के पानी को रोकने के लिए कई बार शिकायत भी की गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और पड़ोसियों की लापरवाही के चलते गरीब परिवार का पूरा मकान ढह गया। हादसे की शिकायत रामकोट थाने में भी की गई लेकिन थाने के दारोंगा ने पीड़ित महिला फटकार भगा दिया। मामले में अभी तक कोई काईरवाई नहीं हुई है ना ही कोई जिला प्रशासन से मदद हुई। </p>

Buy Now on CodeCanyon