Surprise Me!

फोन पर शौहर ने दिया तीन तलाक, पीड़िता पहुंची कोतवाली

2020-09-04 10 Dailymotion

अतिरिक्त दहेज में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने पति पर कार व पचास हजार रुपए मांगने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर ससुरालीजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। विवाहिता ने केरोसीन डालकर जान से मारने का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। <br /><br />कन्नौज सदर कोतवाली के सैय्यदपुर सकरी गांव निवासी फातिमा बेगम ने बताया कि 21 मार्च 2020 को मढ़हारपुर गांव निवासी महफूज के साथ शादी हुई थी। शादी में खूब दहेज दिया गया था। ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में कार व 50 हजार रुपए की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर पति महफूज, ससुर शमरुद्दीन खां, सास नशरीन, ननद तरुनुम, अजुग, चाचा अकिल खां व चाची ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।मारपीट करना, भूखा रखना शुरू कर दिया। इसके अलावा केरोसीन डालकर जलाने का भी प्रयास किया। पिता ने 15 जून को 50 हजार रुपए पति को दे दिए, कार की मांग पूरी न करने पर पति ने फोन कर तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार मामले की जांच शुरू कर दी है।

Buy Now on CodeCanyon