बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक सिपाही ने कम दिन की छुट्टी मिलने से नाराज होकर कार्यवाहक थाना प्रभारी को गोली मार दी। इसके बाद आत्महत्या के मकसद से खुद को भी गोली से उड़ा दिया। घटना से थाने में हड़कंप मच गया। थाना में मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन दोनों को बरेली के निजी अस्पताल भेजा, जहां पर दोनों की हालत गंभीर है। इस मामले में थाना प्रभारी ओमकार सिंह ने सिपाही के तनाव में होने की बात कही है। वहीं, मौके पर पहुंचे डीएम कुमार प्रशांत का कहना है कि एसएसआई राम अवतार की हालत अधिक चिंताजनक है। बरेली के जिला अधिकारी से बात कर ली गई है उनको बेहतर इलाज की व्यवस्था की गई है।<br /><br />