इंद्र देव ने लोगों की बढ़ाई मुश्किलें , कुछ ऐसा हुआ शहर का हाल<br />#lockdown #coronavirus #corona #barish #muskil #sahar #pani <br />मथुरा । शहर में हुई झमाझम बारिश ने एक तरफ तो लोगों को गर्मी से राहत दी तो वहीं दूसरी तरफ लोगों की मुश्किल है बारिश के चलते बढ़ती नजर आएं। इंद्रदेव के द्वारा बरसाई गई कृपा लोगों के लिए परेशानी बन कर खड़ी हो गई और इस बारिश में नगर निगम की पोल एक बार फिर खुल गई । एक तरफ पूरा शहर जलमग्न हुआ पड़ा तो वहीं दूसरी तरफ नेशनल हाईवे 2 पर लंबा जाम लगा हुआ है और कई घंटों से लोग इस जाम में फंसे हुए हैं । <br />