देखते ही देखते कार पानी में बह गई, चालक ने जान पर खेलकर इस तरह बचाई अपनी जान<br />#lockdown #coronavirus #corona #badh #pani #barish #car #chalak #jaan <br />जनपद में 1 घण्टे की बारिश ने नगर निगम की व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है जिससे शहर के रोड चारों तरफ जलमग्न हो गए । सड़कों पर कई कई फिट पानी हिलोरे मारने लगा तो वहीं सड़क पर गाड़िया भी पानी में डूबती दिखाई दी । शहर के होली गेट बाजार के समीप विकास बाजार क्वालिटी तिराहे से डैंपियर नगर को जाने वाली सड़क पर भरा पानी जिसमें कई वाहन डूब गए नागरिकों को बेहद परेशानी का सामना भी करना पड़ा है । नगर निगम द्वारा समय से नाले व नालियों की सफाई समय न होने के कारण बारिश होने से मथुरा के रोड बाजार व बस स्टैंड पर जलभराव की समस्या उतपन्न हो जाती है इस समय आम नागरिकों व व्यापारी वर्ग समस्या से झूझ रहे है । क्योंकि रोड पर तो जल भराव होता ही है बल्कि व्यापारियों के प्रतिष्ठान में भी पानी प्रवेश हो जाता है । व्यापारियों को लाखों रुपए का नुकसान झेलना पड़ता है आज भी 1 घण्टे की बारिश के कारण शहर भर के रोडो पर जलभराव हो गया और रोडो पर जाम लगने से वाहनों की जाम के कारण लम्बी कतार लग गई । स्थानीय नागरिकों बताया कि हम वृंदावन से आ रहे थे । जलभराव के कारण हमारी स्कूटी डूब गई है और इन्हीं के द्वारा हमने यह निकलवाई है ।