Surprise Me!

कोरोना काल मे एंटीवायरस कार्ड की जोरदार बिक्री से उठे कई सवाल

2020-09-04 11 Dailymotion

कोरोना काल मे एंटीवायरस कार्ड की जोरदार बिक्री से उठे कई सवाल<br />#lockdown #coronavirus #corona #antivirus #corona #kaisawal <br />इस समय लोगों के बीच एंटीवायरस के रूप में जापान से बना कार्ड इस समय मेडिकल स्टोरों पर धड़ल्ले से बेचा जा रहा है।लोग गले मे पहन कर कोरोना संक्रमण से बेपरवाह नजर आ रहे हैं।<br />लोग केवल इस लिए पहन रहे हैं।यह कोरोना से बचा लेगा इसका सच जानने के लिए हम cms के पास पहुचे तो सब सामने आया ।<br />औरैया,, जिले में इस समय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना यह एन्टी वायरस कार्ड जिसके बारे में लोगों का मानना है ।इससे बैक्टीरिया नही आता है।और यह बेक्टेरिया से बचाव करता है।इस को लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं ।आप को हम दिखाते है।उन तस्बीरों को जो कि लोग अपने गले मे इसे डाल कर मास्क या सेनेटाइजर की कोई जरूरत नही समझते है।इस को पहन कर लोग किस तरह से कोरोना जैसी खतरनाक वायरस को लेकर वेपरवाह नजर आ रहे हैं।यह ताबीज के रूप में एक के नही दो के नही सैकड़ो लोगों के गले मे पड़ा हुआ नजर आ रहा है।

Buy Now on CodeCanyon