Surprise Me!

सीतापुर: ग्राम पंचायत में जमकर हुआ भ्रष्टाचार, अधिकारी बैठे मौन

2020-09-05 12 Dailymotion

<p>सीतापुर जनपद के मछरेहटा ब्लाक की ग्राम पंचायत नेवादा कला का है। जहाँ ग्राम प्रधान खगेश्वर राजवंशी व सेक्रेटरी विशाल चंद्रा द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16.16-17-17-18 व.2020-21 में मनरेगा योजना तहत 14 वित्त राज्य वित्त चतुर्थ वित्त व 15 वित्त तहत ग्राम पंचायत में जमकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। सभी तालाबों की स्थितियां बहुत ही खराब है ।और जो मॉडल तालाब महादेवा बनाया गया था। जिसमें चारों तरफ बाउंड्री वाल व पिलर बनाकर तार से चारों तरफ चबूतरे बनाए गए थे। उनकी सभी बाउंड्री वालों को तुड़वा कर जो मनरेगा योजना 15 वित्त चतुर्थ वित्त तहत सामुदायिक शौचालय निर्माण में उन्हीं ईंटो को प्रयोग किया जा रहा है। उन्हीं ईटों से न् निर्माण कार्य जारी किया गया। पूरे ग्राम पंचायत में एक भी खरंजा नहीं लगाया गया। पुराने गंजे को दो जगह पर पलटवाकर के नए खड़ंजे निर्माण का पैसा निकाल लिया गया। ग्राम पंचायत में हैंडपंप मरम्मत व रिबोर नए हैंडपंप निर्माण कार्य के नाम पर जमकर बंदरबांट किया गया।</p>

Buy Now on CodeCanyon