Surprise Me!

कच्ची मिट्टी को सांचे में ढालता है शिक्षक

2020-09-05 1 Dailymotion

शिक्षक दिवस आज<br />शिक्षक की भूमिका में आ रहा बदलाव<br /><br />चरित्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण<br />धर्मशास्त्रों में माता पिता और गुरु को बच्चे के जीवन निर्माण में महत्वपूर्ण माना गया है। माता पिता बच्चे का लालन पालन करते ता गुरु उसके बौद्धिक, आत्मिक और चारित्रिक गुणों का विकास करता है। आज हमारे यहां शिक्षक हैं, जो निर्धारित पाठ्यक्रम के मुताबिक शिक्षा भी देते हैं लेकिन जीवन निर्माण का व्यवहारिक शिक्षण आज नहीं हो पाता। कुछ अक्षरीय ज्ञान दे देने, एक निश्चित समय तक कक्षा में उपस्थित रह कर कुछ पढ़ा देने के बाद शिक्षक का काम समाप्त हो जाता है और पाठ पढऩे के बाद विद्यार्थी का। बदलते समय के साथ शिक्षक की भूमिका क्या होनी चाहिए और कैसा होना चाहिए आज का शिक्षक। शिक्षक दिवस पर हमने जाने कुछ शिक्षाविदें से उनके विचार:

Buy Now on CodeCanyon