Surprise Me!

योगी सरकार में गाय के नाम पर बड़ा घोटाला

2020-09-05 7 Dailymotion

<p>उत्तर प्रदेश जनपद शाहजहांपुर के कलान तहसील क्षेत्र के गांव नौगवां मुबारिकपुर गौशाला में गायों के लिए लाखों रुपए योगी सरकार ने खर्च कर दिए। मगर अचरज की बात यह है कि गौशाला में 50 गायों की क्षमता रिकॉर्ड मौके पर मौजूद 15 से 20 गौशाला में तो नहीं दिखी गाय। पर हां शाहजहांपुर जनपद के तहसील कलान क्षेत्र के खेतों में फसल चरती गली मोहल्लों से लेकर सड़कों तक गाय जरूर घूमती नजर आ जाएंगी।</p>

Buy Now on CodeCanyon