Surprise Me!

अक्षय कुमार ने नए मोबाइल एक्शन गेम 'FAU-G' की घोषणा की

2020-09-05 0 Dailymotion

भारत में पबजी गेम बंद होने के बाद काफी लोग परेशान थे। पूर्वी लद्दाख को लेकर भारत-चीन तनावों के बीच भारत सरकार द्वारा पबजी सहित 118 एप्लिकेशन प्रतिबंधित हुए थे लेकिन चारों तरफ चर्चा केवल पब जी की थी। पबजी प्रेमियों की तकलीफ का निवारण करने के लिए अक्षय कुमार आगे आये हैं। <br />बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार शुक्रवार को अपना मोबाइल स्मार्टफोनगेम ‘फौ:जी’ लेकर आए हैं। अक्षय ने कहा कि उन्होंने “फीयरलेस एंड युनाईटेड:गार्ड्स” नाम का यह गेम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ मुहिम के समर्थन में शुरु किया है। अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत का समर्थन करते हुए मैं आपके सामने ऐक्शन गेम फीयरलेस एंड युनाईटेड:गार्ड्स फौ:जी प्रस्तुत कर रहा हूं। अब यह गेम खेलने वालों को मनोरंजन के साथ-साथ हमारे सैनिकों की शहादत के बारे में भी जानकारी देगा।”

Buy Now on CodeCanyon