भारत-चीन सीमा पर तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीनी रक्षा मंत्री वेई फेंगही के बीच मॉस्को में बैठक हुई है। इसके बावजूद सीमा पर तनाव बरक़रार है। इससे पहले सैन्य और डिप्लोमेटिक स्तर पर बात-चीत हो चुकी है लेकिन बेनतीजा साबित हुआ। <br /><br />गोन्यूज़ से बात-चीत में पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को सीमा विवाद के बारे में खुलकर बताना चाहिए और विपक्ष के साथ विचार-विमर्श करनी चाहिए। <br /><br />उन्होंने यह भी कहा कि सीमा पर तनाव के बीच हम अपनी सरकार पर सवाल नहीं उठा सकते और हमें साथ मिलकर काम करना चाहिए। देखिए हमारे सहयोगी अजय झा ने सलमान खुर्शीद से बात की।