Surprise Me!

गरीब किसान परिवार कौशल्या के घर के सामने बल पूर्वक शौचालय निर्माण

2020-09-05 9 Dailymotion

<p>गरीब किसान परिवार कौशल्या देवी के मकान के सामने ग्राम प्रधान बालादीन द्वारा ग्राम सभा गादौरा जबरन वाह बल पूर्वक शौचालय निर्माण को रोकने के संबंध में भारतीय किसान यूनियन सावित्री के अध्यक्ष रफीक लंबू ने जिला अधिकारी व जिला अपर अधिकारी को सौंपा ज्ञापन और अधिकारियों से मांग की कि इस गरीब किसान के दरवाजे से सार्वजनिक शौचालय ना बनवा कर गांव के बगल में ग्राम सभा की जमीन है उसमें बनवाया जाए। अधिकारियों ने अध्यक्ष जी को आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा। </p>

Buy Now on CodeCanyon