Surprise Me!

कोरोना मरीज के खाने में निकला कीड़ा और दाल में हड्डी

2020-09-06 7 Dailymotion

रठ। मेरठ के अस्पतालों में खुले कोविड—19 वार्ड की हालत सुधारने में सरकार से लेकर प्रशासन तक को पसीना आ गया। कई कई नोडल अधिकारी बदले जा चुके हैं लेकिन उसके बाद भी हालत नहीं सुधर रहे हैं। सुभारती अस्पताल के कोविड—19 वार्ड के हालात और भी खराब हैं। यहां पर पहले भी कई मरीज अव्यवस्था की वीडियो वायरल करते रहे हैं। अब ताजा मामला कोरोना से पीडित इलाज करवा रहे एक दरोगा के साथ हुआ है। दरोगा जी को वार्ड ब्वाय ने जो खाना दिया उसमें किसी बड़े कीड़े की हडडी निकल आई। जिसे देखकर दरोगा ने इसकी शिकायत वार्ड व्वाय से की। लेकिन वार्ड ब्वाय का जवाब सुनकर दरोगा जी दंग रह गए। वार्ड ब्वाय ने कहा कि खाना है तो खाओ नहीं तो भूखे रहो। यहां पर तो ऐसा ही खाना खाने को मिलेगा।<br />थाना हस्तिनापुर में तैनात दरोगा 3 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उनको इलाज के लिए सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उनका इलाज हो रहा है। बकौल दरोगा जी कोविड—19 वार्ड की हालत बहुत खराब है। इसकी शिकायत उन्होंने पहले ही दिन की थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।<br />आज जब वार्ड ब्वाय उनके लिए खाना लेकर आया तो उसमें देखा गया कि खाने के अंदर कीड़े चल रहे हैं। इतना ही नहीं दाल में भी किसी जानवर की छोटी सी टांग पड़ी हुई थी। उन्होंने वार्ड ब्वाय से इसकी शिकायत की तो वार्ड ब्वाय बोला कि आपको यही खाना खाना होगा। इतना सुनते ही दरोगा जी ने एक वीडियो बनाई और वीडियो बनाकर वायरल कर दी। दरोगा सतवीर ने बताया की कोविड 19 वार्ड में उनको खाना सड़ा हुआ दिया जा रहा है। शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।<br />इससे पहले भी अस्पताल की अव्यवस्था के वीडियो वायरल हो चुके हैं। अप्रैल माह में एक ही परिवार के 5 लोगों केा दिन भर भूखा रखा गया था। बच्चे भूख से बिलख रहे थे। लेकिन न तो उनको भोजन दिया गया था न ही कोई खाने के लिए नाश्ता। जबकि वे कोरोना संभावित केस के रूप में सुभारती के कोविड—19 अस्पताल में भर्ती किए गए थे।<br />इस बारे में जब सुभारती के कोविड वार्ड के इंचार्ज अनम शेरवानी से बात की गई तो उनका कहना था कि उन्हें इसके बारे में केाई जानकारी नहीं है।

Buy Now on CodeCanyon