Surprise Me!

अस्पताल में फर्जी बार्ड व्बॉय बनकर मरीज से की ठगी, मामले में सीएमएस ने कही यह बात

2020-09-06 1 Dailymotion

अस्पताल में फर्जी बार्ड व्बॉय बनकर मरीज से की ठगी, मामले में सीएमएस ने कही यह बात<br />#lockdown #coronavirus #ward Boy #thagi #mamla #CMS #bayan #hospital<br />जिला अस्पताल में मरीज से ठगी का मामला सामने आया है। यहां एमरजेंसी में एक मरीज के तीमारदार से इलाज के नाम पर 3 हजार रुपये ठग लिये गये। जब मरीज ने इसकी शिकायत सीएमएस से की तो रुपये लेने वाले फरार हो गये। चौंकाने वाली बात यह है कि रुपये देने के बाद मरीज का इलाज भी शुरू हो गया। वहीं अस्पताल प्रशासन उन्हें बाहरी बताकर कार्यवाही की बात कर रहा है।

Buy Now on CodeCanyon