Surprise Me!

शाहजहांपुर: मोहल्ला अलीज़ई में दिनदहाडे दबंगो ने चलाई गोलियां

2020-09-06 5 Dailymotion

<p>शाहजहांपुर -कोतवाली सदर बाजार के मोहल्ला अलीज़ई में करीब एक दर्जन दबंगो ने युवक के मकान पर लाइसेंसी व अवैध हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग की और मारपीट कर असलहे लहराते हुए फरार हो गए। अभी कुछ समय पूर्व अलीज़ई में सज्जाद के घर करीब दर्जन भर दबंगो ने अंधाधुन्द गोलिया चलायी और घर मे घुस कर महिलाओ से भी मारपीट कर लोहे का मेन गेट भी उखाड़ दिया ।घटना से मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर आ गयी है। पूछताछ के दौरान क्रिकेट मैच को लेकर विवाद बताया जा रहा है।घटना करने वालो में शहर कोतवाली के एक डिश संचालक का नाम बताया जा रहा है।</p>

Buy Now on CodeCanyon