गाँव बहा ले जाने को बेताब सरयू , ग्रामीणों ने लगाई सुरक्षा की गुहार<br />#lockdown #coronavirus #corona #gramin #saryunadi #badh <br />पूरे उफान पर चल रही सरयू नदी का जलस्तर अब धीरे - धीरे घटने लगा है , जलस्तर तो घट रहा है लेकिन ग्रामीणों की परेशानी घटने का नाम नहीं ले रही है क्योंकि पानी कम होने से कटान जोरों से शुरू गयी है जिससे ग्रामीणों में भय का महौल है और वह सरकार से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं |