Surprise Me!

वन विभाग के अधिकारी पर व्यापारी ने लगाए गंभीर आरोप

2020-09-06 12 Dailymotion

गाज़ियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र सेक्टर 23 इलाके में लकड़ी के व्यापारी मुकेश कंसल ने आरोप लगाया है। कि वन विभाग के रेंजर अशोक गुप्ता व उनके गार्ड सुनील सहित कई लोगो ने वन विभाग के कार्यलय में बंधक बना कर उसके साथ मारपीट की है।<br /> मुकेश कंसल नाम के व्यापारी ने बताया कि वन विभाग से आरा मशीन का लाइसेंस प्राप्त करना था। जिसके लिए उन्होंने रेंजर अशोक गुप्ता से सम्पर्क किया ।इस दौरान उन्होंने रिश्वत के तौर पर 5 लाख रुपए रेंजर अशोक गुप्ता को दे दिए।लेकिन लाइसेसं नही मिलने पर मुकेश कंसल ने अपना दिया हुआ रुपए वापिस मांगा तो रेंजर अशोक गुप्ता व्यापारी को टरकाता रहा। जब आज मुकेश कंसल ने सेक्टर 23 स्थित वन विभाक के कार्यलय में पहुँचे और अपना पैसा मांगे के एवज में रेंजर व गार्ड सहित कई लोगो ने उनकी जमकर पिटाई के दी,जिस कारण उनके सर व हाथों में चोट आई है अब पीड़ित ने पुलिस से गुहार भी लगाई और रिश्वत का पैसा देने पर अपनी गलती भी मानी।

Buy Now on CodeCanyon