Surprise Me!

डीएम ने जब्त की सवा लाख घन मीटर बालू, नीलामी से होगी राजस्व वसूली

2020-09-06 10 Dailymotion

डीएम ने जब्त की सवा लाख घन मीटर बालू, नीलामी से होगी राजस्व वसूली<br />#lockdown #coronavirus #police #1lakh ghan meter #vasooli<br />उन्नाव. जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने खनन माफिया के विरुद्ध अब तक की बड़ी कार्रवाई करते हुए सवा लाख घन मीटर बालू के भंडारण को ज़ब्त करते हुए उसके नीलाम करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि नीलम से राजस्व की वसूली होगी। इसके साथ ही खनन पट्टा भी रद्द करने के निर्देश दिए।

Buy Now on CodeCanyon